– खेलो इंडिया अंतर विवि प्रतियोगिता में लगातार दूसरे वर्ष पाई सफलता
फोटो..
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। खेलो इंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की मल्लखंभ टीम ने कांस्य पदक जीता है। बीयू की टीम ने ये सफलता लगातार दूसरे वर्ष पाई है।
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के कारण बीयू की मल्लखंभ और जूडो टीम ने खेलो इंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता (महिला टीम) के लिए क्वालीफाई कर लिया था। बीयू के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. सूरजपाल सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया प्रतियोगिता बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय लखनऊ में चल रही है। मल्लखंभ प्रतियोगिता में शनिवार को बीयू की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 200 विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल कर लिया। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल भी बीयू की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया था। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
ये खिलाड़ी रहे शामिल
मल्लखंभ महिला वर्ग की टीम में बीयू कैंपस से शिवानी पाठक, खुशी कुशवाहा, बुंदेलखंड महाविद्यालय से राधा राजपूत, बीबीसी से शिप्रा तिवारी, दीपशिखा कुशवाहा, गुरु नानक कॉलेज की इति तिवारी शामिल रहीं।