– बुंदेलखंड का पहला धनुषाकार ब्रिज होगा
फोटो…
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की एक लेन का काम 20 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसे लेकर रेलवे की ओर से तैयारियां तेजी से जारी हैं। काम पूरा करने के लिए रेलवे 15 जून के बाद ब्लॉक लेगा। यह बुंदेलखंड का पहला धनुषाकार ओवरब्रिज होगा।
ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यहां ओवरब्रिज का निर्माण दिसंबर 2021 में शुरू किया गया था। काम पूरा करने की मियाद मार्च 2023 तय की गई थी। लेकिन, अब भी इसका काम जारी है। 994.43 मीटर लंबे ब्रिज के रेलवे ट्रैक के ऊपर का 75 मीटर का हिस्सा रेलवे को बनाना है। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम अपने हिस्से का 90 प्रतिशत काम पूरा कर चुका है। एक ओर सर्विस लेन बनाई जाने लगी है। वहीं रेलवे की ओर से ओवरब्रिज के बीचोंबीच रेल ट्रैक के ऊपर बनने वाले लोहे के स्ट्रक्चर का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है। इस स्ट्रक्चर को पुलिंग कर रेलवे ट्रैक के ऊपर ले जाया जाएगा। इस काम के दौरान ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों का आवागमन बंद रखा जाएगा। इसके लिए रेलवे 15 जून के बाद ब्लॉक लेगा। रेलवे की 20 जुलाई तक एक लेन का काम पूरा करने की तैयारी है।
इस साल दूसरी लेन भी हो जाएगी तैयार
झांसी। ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज दो लेन में बनाया जा रहा है। इसकी एक लेन 20 जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगी, जिससे वाहनों का आवागमन भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद इसकी दूसरी लेन तैयार की जाएगी। रेलवे की दूसरी लेन का काम इस साल के अंत तक पूरा करने की योजना है।
अभी आवागमन में हो रही है भारी परेशानी
झांसी। ओवरब्रिज का निर्माण चालू होने की वजह से अभी वाहनों को बदले हुए रास्तों से गुजारा जा रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। खासतौर पर दतिया गेट वाले मार्ग पर दिन में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां से गुजरने वाले सभी लोग ब्रिज का काम जल्द पूरा होने की उम्मीद लगाए हुए हैं।
ओवरब्रिज का रेलवे के हिस्से का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है। 15 जून के बाद झांसी-कानपुर रेल ट्रैक पर ब्लॉक लेकर काम पूरा किया जाएगा। रेलवे की 20 जुलाई तक ब्रिज को पूरा करने की योजना है।
– मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, रेलवे