– कटेरा के लारौन गांव में जमीनी विवाद में गोली मारकर कर दी गई थी महिला की हत्या
– दोनों मुख्य आरोपी फरार, पुत्र ने लगाया 22.50 लाख रुपये से भरा बैग लूटने का आरोप
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। कटेरा के लारौन गांव में बुजुर्ग महिला सुखमारी की हत्या के मामले में उसके पुत्र ने प्रधान पति राजेंद्र समेत कुल सात लोगों के खिलाफ कटेरा थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, बुजुर्ग महिला के पति नारायण का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बुजुर्ग महिला सुखमारी के पुत्र बृजेंद्र सिंह ने तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के सुरेंद्र सिंह, आदित्य, गोपाल उसके घर आए थे। इन लोगों ने प्रीतम के घर में दरोगा के होने की बात कहते हुए 22.50 लाख रुपये लेकर चलने को कहा। इस पर पिता नारायण और मां सुखमारी बैग में रुपये लेकर प्रीतम के घर पहुंच गए। यहां कोई पुलिस वाला नहीं था। यह देखकर नारायण और सुखमारी लौटने लगे लेकिन, प्रधान पति राजेंद्र ने उसकी मां के हाथ से रुपये भरा बैग छीन लिया।
इसके बाद राजेंद्र और उसके भाई प्रीतम ने सुखमारी और नारायण पर फायर झोंक दिया। एक गोली सुखमारी के सीने में लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरी गोली नारायण के बाईं बांह में लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली मारने के बाद राजेंद्र, प्रीतम अपने साथियों के साथ भाग निकले। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जानकारी होने पर वह घटनास्थल पर पहुंचा। यहां मां और पिता दोनों खून से लथपथ पड़े थे। बृजेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी दोनों भाइयों राजेंद्र एवं प्रीतम पुत्र पर्वत सिंह समेत सुरेंद्र सिंह पुत्र गनपत, आदित्य प्रताप पुत्र भगवत, गोपाल सिंह पुत्र हरवल सिंह, हनुमत सिंह पुत्र रघुराज सिंह एवं वल्लन खरे पुत्र श्याम प्रकाश के खिलाफ नामजद हत्या, हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एसपी देहात गोपीनाथ सोनी का कहना है कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।