22 जून को होनी है बेटी की शादी, घर में छाया मातम

फाइल फोटो

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। सीपरी बाजार इलाके में बूढ़ा गांव के पास उनको एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी महेंद्र सिंह (52) उर्फ मुंशी की छोटी बेटी मेघा की 22 जून को शादी है। पिता महेंद्र खरीदारी करने एवं कार्ड बांटने निकले थे। बूढ़ा गांव के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े महेंद्र को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। महेंद्र बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल महेंद्र को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सीपरी बाजार इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के वाहन नंबर की मदद से वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

इनसेट

शादी वाले घर में पसर गया मातम

बिटिया की शादी की तारीख करीब आने के साथ ही पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था। खरीदारी समेत निमंत्रण पत्र बांटने का काम शुरू हो गया था। पिता दूर-दराज के रिश्तेदारों को न्यौता दे रहे थे। सोमवार को भी वह रिश्तेदारों को न्यौता देने निकले थे तभी हादसा हो गया। हादसे की खबर जैसे ही परिवार के लोगों को मिली, वहां कोहराम मच गया। पत्नी गुड्डी, बेटी मेघा, पलक समेत दो छोटे बेटे लव और अंकित का रो-रोकर बुरा हाल है। महेंद्र खेती-किसानी करने के साथ ही दूध का कारोबार करते थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *