– पट्टेधारक की शिकायत के बाद संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो
एरच /पूंछ। अवैध खनन की शिकायत पर बृहस्पतिवार को पुलिस, प्रशासन और खनिज विभाग की टीम संयुक्त टीम ने बेतवा नदी के घाट पर छापा मारा। इस दौरान बड़े पैमाने पर अवैध खनन पकड़ा गया। मौके से खनन में प्रयुक्त होने वाली सात लिफ्टर बरामद किए गए। जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। लिफ्टर संचालकों की तलाश की जा रही है।
ग्राम सलेमापुर स्थित बेतवा नदी घाट के पट्टेधारक ने प्रशासन से क्षेत्र में बेतवा पुल के पास बड़े पैमाने पर अवैध खनन होने की शिकायत की थी। इस पर बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी अतुल कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। इस दौरान बड़े पैमाने पर अवैध खनन सामने आया। टीम के पहुंचने पर घाट पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। नदी से अवैध तरीके से बालू निकालते हुए सात लिफ्टर मशीनों को बरामद किया गया। सभी मशीनों को जब्त कर एरच थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
एरच थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि लिफ्टर संचालकों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा जिनके संरक्षण में अवैध खनन हो रहा है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
पुल के क्षतिग्रस्त होने का खतरा
एरच। बेतवा पुल के निकट अवैध खनन होने से पुल के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ। इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों की ओर से प्रशासन से की गई है। उन्होंने बताया कि नदी से 40-50 फुट की गहराई से बालू निकाली जा रही है, जिससे पुल की नींव भी कमजोर हो रही है। उन्होंने अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है।