संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Thu, 15 Jun 2023 12:01 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जिला अस्पताल में दो एनेस्थेटिक (बेहोशी के डॉक्टर) की तैनाती है। लेकिन एक डॉक्टर गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। जबकि दूसरे छुट्टी लेकर चले गए हैं। इसके चलते अस्पताल में तीन दिन ऑपेरशन नहीं हो सके। सीएमओ कार्यालय से एनेस्थेटिक डॉक्टर की तैनाती के बाद बुधवार से ऑपरेशन शुरू हो सके।
जिला अस्पताल के सर्जरी विभाग में रोजाना सौ से अधिक मरीज इलाज करने के लिए आते हैं। जिनमें से ऑपरेशन के लिए औसतन दस लोगों को भर्ती किया जाता है। एनेस्थेटिक डॉक्टर द्वारा बेहोशी अथवा सुन्न करने का इंजेक्शन देने के बाद ही डॉक्टर मरीज का आपरेशन करते हैं, लेकिन पिछले तीन दिनों से अस्पताल में बेहोशी के डॉक्टर नहीं होने के कारण ऑपरेशन बंद थे। मंडलीय प्रमुख अधीक्षक डॉ. प्रमोद कटियार ने बताया कि एनेस्थेटिक डॉक्टर नहीं होने की सूचना सीएमओ को दी गई थी। सीएमओ कार्यालय से एक डॉक्टर की तैनाती कर दी गई है। बुधवार को ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं।
