अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। कोतवाली के लक्ष्मणगंज इलाके में एक मामा अपनी सगी भांजी के मोबाइल से खुद को गंदे-गंदे मेसेज भेजकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। मेसेज भेजने की आड़ में मामा अश्लील हरकतें भी कर रहा था। शादी तुड़वाने की कोशिश कर रहे मामा के खिलाफ परेशान भांजी ने कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता (25) ने पुलिस को बताया कि आरोपी मामा (47) मूल रूप से सीपरी बाजार का रहने वाला है। वह भजन आदि सुनने के बहाने उससे मोबाइल ले लेता था। बताया गया कि इसी दौरान मामा ने पीड़िता के मोबाइल से खुद के मोबाइल पर आपत्तिजनक मेसेज भेज दिए। फिर कुछ दिन बाद यह मेसेज दिखाकर भांजी को ब्लैकमेल करने लगा। उसकी आड़ में वह अश्लील हरकतें करने लगा। मोबाइल पर भी अश्लील मेसेज भेजने लगा।
पीड़िता ने कई बार उसे रिश्तों का हवाला देकर मना किया लेकिन, वह नहीं माना। इसी बीच पीड़िता का विवाह तय हो गया। इस पर आरोपी कूटरचित पत्र आदि तैयार करके शादी तुड़वाने की कोशिश करने लगा। यह बात जब पीड़िता ने अपने परिवार के लोगों को बताई। उसके बाद आरोपी परिजनों से पांच लाख रुपये की मांग करने लगा।
परेशान होकर परिजनों के साथ पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल संजय गुप्ता के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू करा दी गई है।