ललितपुर। हाईवे पर मरी पड़ी भैंस को देखकर भूसा से भरे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे ट्रक पलट गया और भूसे के नीचे वहीं पास में खड़े चौकी प्रभारी मसौरा बैरियर दब गए। आसपास के लोगों ने चौकी प्रभारी को तत्काल भूसे के नीचे से बाहर निकाला। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बृहस्पतिवार की शाम को कोतवाली अंतर्गत ग्राम मसौरा खुर्द के पास नेशनल हाईवे 44 पर एक ट्रक की टक्कर से भैंस मर गई। सूचना पर चौकी प्रभारी मसौरा बैरियर अनुज कुमार मौके पर पहुंच गए। वह ग्रामीणोें की मदद से सड़क पर पड़ी भैंस के शव को हटवाने की तैयारी कर रहे थे। तभी दो ट्रक जिसमें एक में भूसा लदा था तेजी से आ रहे थे। अचानक भूसे से लदे ट्रक के चालक को सड़क पर पड़ी भैंस दिखाई दी तो उसने ब्रेक लगा दिए। अचानक ब्रेक लगने से भूसा से लदा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। इससे ट्रक में भरे भूसा के नीचे सड़क किनारे खड़े चौकी प्रभारी अनुज दब गए। आसपास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे और भूसे के नीचे दबे चौकी प्रभारी को बाहर निकाला। भूसे के नीचे दबने से चौकी प्रभारी का दम घुटने लगा था। आनन फानन में चौकी प्रभारी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। चिकित्सकों ने उनकी हालत में सुधार बताया है। पुलिस ने सड़क पर मरी पड़ी भैंस के शव को वहां से हटवाया।