अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मऊरानीपुर में मेला जल विहार के दौरान बृहस्पतिवार की रात हुए बवाल की गाज मऊरानीपुर सीओ पर गिरी है। एसएसपी ने सीओ को हटा दिया है। उनकी जगह मोंठ सीओ को भेजा गया है। वहीं पूरे मामले में जांच भी बैठा दी गई है।
मऊरानीपुर में मेला जल विहार उत्सव के आखिरी दिन बृहस्पतिवार को स्वीट नाइट का आयोजन किया गया था, जिसमें रशियन व अन्य महिला कलाकारों ने फिल्मी गीतों पर डांस किया था। इससे भीड़ बेकाबू हो गई थी। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया था। काफी देर तक वहां भगदड़ की स्थिति बनी रही थी। इसमें कई लोगों को चोटें आईं थीं। जबकि, हंगामे की आशंका के मद्देनजर एसएसपी द्वारा इस कार्यक्रम की स्वीकृति न देने के निर्देश जारी किए थे। बावजूद, बृहस्पतिवार को ही कार्यक्रम की मंजूरी जारी कर दी गई। इससे नाराज एसएसपी राजेश एस ने मऊरानीपुर के सीओ हरिमोहन सिंह को हटा दिया है। उन्हें मोंठ भेजा गया है। जबकि, मोंठ के सीओ लक्ष्मीकांत गौतम को मऊरानीपुर का सीओ बनाया गया है।