झांसी। नगर निगम चुनाव में जनता ने इस बार युवाओं पर भरपूर भरोसा जताया है। 60 में से 31 सीटों की कमान युवाओं के हाथों में दी है। इनकी उम्र 40 वर्ष या इससे कम है। इनमें 14 महिलाएं हैं। वार्ड-20 गुदरी से पार्षद चुनी गईं 22 वर्षीय निधि वर्मा नगर निगम सदन में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की सदस्य होंगी।
पार्षद चुने गए इन युवाओं में 11 की उम्र तो 30 या फिर इससे कम है। यानी राजनीति के कम अनुभव के बाद भी जनता ने क्षेत्र के विकास की बागडोर इन्हें दी है। जनता का यह फैसला बदलती सोच को भी बताता है। निधि वर्मा के बाद 23 वर्ष के कामेश अहिरवार दूसरे सबसे कम उम्र के पार्षद बने हैं। यह वार्ड-23 लहर गिर्द प्रथम से चुने गए हैं।
इनके अलावा, वार्ड-14 खुशीपुरा द्वितीय से अतुल (29), वार्ड-4 खुशीपुरा प्रथम से रीना राय (36), वार्ड-33 ओरछा गेट के बाहर द्वितीय से राहुल कुशवाह (30), वार्ड-13 कोछाभांवर से पूजा (30), वार्ड-22 बिजौली से रिंकू (39), वार्ड-7 कछियाना पुलिया नंबर नौ से राजकुमारी (33), वार्ड-18 तालपुरा द्वितीय से विनीता ठगले (30), वार्ड-10 नैनागढ़ दक्षिण प्रथम से रश्मि अहिरवार (27), वार्ड-32 पिछोर से विष्णु (34) को पार्षद चुना गया है।
इसी तरह, वार्ड-47 तलैया से पि्रयंका साहू (35), वार्ड-45 छनियापुरा से अर्चना राय (31), वार्ड-1 हंसारी गिर्द प्रथम से महेंद्र यादव (35), वार्ड-3 भट्टागांव से अमित राय (31), वार्ड-8 नई बस्ती प्रथम से प्रवीण कुमार लखेरा (33), वार्ड-34 नई बस्ती द्वितीय से पंकज (30), वार्ड-31 लहर गिर्द द्वितीय से रितिका (29), वार्ड-11 बाहर सैंयर गेट से प्रदीप कुमार (32) जीत हासिल करके नगर निगम सदन पहुंचे हैं।
इन युवाओं पार्षदों के अलावा, वार्ड-9 हंसारी गिर्द द्वितीय से राखी सिंह (30), वार्ड-50 डडियापुरा प्रथम से मोनिका गुप्ता (37), वार्ड-57 सीपी मिशन कंपाउंड से मयंक श्रीवास्तव (34), वार्ड-35 नंदनपुरा प्रथम से आशीष तिवारी (38), वार्ड-55 सिविल लाइन दक्षिण भाग प्रथम से सुनील नैनवानी (37), वार्ड-29 नैनागढ़ दक्षिण द्वितीय से भरत सेन (33), वार्ड-6 नैनागढ़ से अलका श्रीवास (30), वार्ड-27 डडियापुरा द्वितीय से सुंदर (36), वार्ड-17 नंदनपुरा द्वितीय से ममता पाल (34), वार्ड-5 ईसाईटोला प्रथम से भारती अहिरवार (37), वार्ड-30 अलीगोल प्रथम से रामकुमारी यादव (40) और वार्ड-15 गढि़यागांव से हरीओम शर्मा (40) पर जनता ने भरोसा जताया है।