– जेल का निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों व व्यवस्थाओं को परखा
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। शनिवार को पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक कारागार प्रशासन व सुधार सेवाएं एसएन साबत ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों व मुलाकातियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जाना। साथ ही जेल में उपलब्ध संसाधनों की स्थिति भी परखी।
पुलिस महानिदेशक एसएन साबत शनिवार दोपहर बारह बजे जिला कारागार पहुंचे। यहां जेल चौकी का निरीक्षण किया। चौकी इंचार्ज के न मिलने पर नाराजगी भी जताई। ई-मुलाकात कक्ष देखा और यहां बंदियों से मिलने आए लोगों से बातचीत की। मुलाकातियों से पूछा कि जेल में मुलाकात के कोई पैसे तो नहीं लेता है। इसके बाद जेल में उन्होंने विभिन्न बैरकों में जाकर बंदियों से बातचीत कर जाना कि उन्हें जेल मेन्यू के अनुसार सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं। भंडारगृह में जाकर भोजन की गुणवत्ता देखी। इस दौरान उन्होंने बंदियों को दिया जाने वाला भोजन भी चखा। अस्पताल में भर्ती बंदियों का हाल-चाल भी जाना। महानिदेशक ने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति देखी। साथ ही पुस्तकालय व वीडियो कांफ्रेंस कक्ष का भी निरीक्षण किया। महानिदेशक ने जेल में पौधा भी लगाया। इस मौके पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार, जेलर सुरेश मिश्रा, कस्तूरीलाल गुप्ता, जगवीर सिंह चौहान मौजूद रहे।