प्रयागराज से रायसेन वापस लौटते समय ललितपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। मां की अस्थियां प्रयागराज में विसर्जित करने के बाद घर वापस लौट रहा एक व्यक्ति ललितपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार की देर रात ललितपुर रेलवे स्टेशन से गुजर रही प्रयागराज एक्सप्रेस से एक व्यक्ति गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके शरीर की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कलिराम उर्फ कालूराम (50) निवासी अंवाडी थाना रायसेन सलामतपुर मध्य प्रदेश के रूप में हुई।
घटना के बारे में मृतक के भांजे गब्बर अहिरवार ने बताया कि उसके मामा कलिराम की मां इमरती बाई की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी। जिस पर इमरती बाई की अस्थि गंगा में विसर्जित करने के लिए कलिराम अन्य परिजनों व रिश्तेदारों के साथ प्रयागराज गए थे। गंगा में अस्थि विसर्जित करने के बाद कलिराम बुधवार की रात प्रयागराज एक्सप्रेस में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। अभी ट्रेन ललितपुर रेलवे स्टेशन के पास ही पहुंची थी कि गेट पर खड़े कलिराम असंतुलित होकर ट्रेन से नीचे गिर गए। यह देखकर ट्रेन में मौजूद परिजनों व रिश्तेदारों ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन ललितपुर से कुछ दूरी पर जाकर रुकी, तब परिजन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां जानकारी हुई कि कलिराम को जिला अस्पताल पहुंचाया है। वह लोग जिला अस्पताल पहुंचे तो जानकारी हुई कि कलिराम की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन पुत्र व एक पुत्री है।