झांसी। टोड़ी फतेहपुर के बिजौरा गांव की रहने वाली छात्रा ने महोबा में अपने रिश्तेदार के घर में जहर खा लिया। अचेत हाल में परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। छात्रा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बारे में परिवार वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
बिजौरा निवासी पंकज के मुताबिक उसकी बहन वर्षा पाल (19) बारहवीं की छात्रा थी। पिता बलराम की करीब ढाई वर्ष पहले दुर्घटना में मौत हो चुकी। वर्षा महोबा में एक रिश्तेदार के घर में रहकर पढ़ाई करती थी। मेकअप की दुकान पर वह काम भी सीखती थी। हरपालपुर में उसकी मां रहती थी। शनिवार को मां से मिलकर महोबा लौटी थी। उसी दिन शाम को उसने जहर खा लिया। जहर खाने से वह अचेत हो गई। रिश्तेदार अचेत हाल में उसे लेकर झांसी पहुंचे। यहां मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। दो दिन से उसकी हालात नाजुक बनी हुई थी। सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। भाई पंकज का कहना है कि उसके जहर खाने की वजह साफ नहीं हुई है।
