महज 16 जांचें हो पाई थीं, 15 लाख की मशीन की सीएमसी भी हुई
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मुख्यमंत्री के झांसी आगमन के ठीक एक दिन पहले सुधरी मेडिकल कॉलेज की एमआरआई मशीन में फिर से खराबी आ गई है। इस मशीन से महज 16 जांचें हीं हो पाई थीं। जबकि, कॉलेज प्रशासन ने इसकी सीएमसी (व्यापक रखरखाव अनुबंध) के लिए कंपनी को करीब 15 लाख रुपये का भुगतान किया था। अब मरीजों के सामने फिर से जांच का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
मेडिकल कॉलेज की एमआरआई मशीन चार-पांच महीने से खराब पड़ी हुई थी। मरीजों को प्राइवेट सेंटर पर जाकर जांच करानी पड़ रही थी। शासन की ओर से मशीन ठीक कराने के लिए कॉलेज प्रशासन को बजट भी भेज दिया गया था। इसके बावजूद एक महीने तक मशीन ठीक नहीं कराई गई। 29 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झांसी आगमन हुआ। इससे ठीक एक दिन पहले ही कॉलेज प्रशासन ने मशीन सुधरवा ली। इसके बाद सिर्फ 16 जांचें ही हो पाई थीं कि मशीन जवाब दे गई। बताया गया कि मशीन से जांच होने पर इमेज सही नहीं आ रही है। इससे मरीज के मर्ज का पता नहीं लग पा रहा है। वहीं, सीएमएस डॉ. सचिन माहुर का कहना है कि मशीन ठीक कराने के लिए इंजीनियर बुलाया गया है। जल्द ही मशीन ठीक हो जाएगी।