अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मूंगफली खरीदने के नाम पर गुजरात की एक कंपनी ने झांसी के कारोबारी से करीब 67.90 लाख रुपये ठग लिए। पैसा मांगने पर कारोबारी को कंपनी संचालक ने धमकाना शुरू कर दिया। पैसा गंवाने के बाद कारोबारी ने सीपरी बाजार थाने में गुजराती कंपनी संचालक समेत तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पंचकुईयां बावरी के पास रहने वाले सुधीर अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनकी भोजला गल्ला मंडी में एकता ट्रेडर्स के नाम से आढ़त है। कुछ माह पहले उनके पास हरिओम गुप्ता एवं जयकुमार गुप्ता आए। हरिओम ने खुद को गुजरात स्थित द्वारिकाधीश एग्री इंटरनेशल कंपनी का मालिक बताते हुए मूंगफली एवं मूंगफली दाना खरीदने की बात कही। सुधीर के मुताबिक इन लोगों ने अच्छी कीमत में मूंगफली खरीदने का लालच दिया। सुधीर ने यहां से उसके गुजरात पते पर कई ट्रक मूंगफली के भेजे। इस दौरान कुल 2.09 करोड़ रुपये का दोनों के बीच व्यापार हुआ। कंपनी ने कुछ रकम का भुगतान किया लेकिन, 67.90 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया। सुधीर ने बकाया रकम के लिए हरिओम से बात की। पहले हरिओम ने कुछ दिन की मोहलत मांगी लेकिन, दोबारा तगादा करने पर उसने पैसा देने से इंकार कर दिया। सुधीर अग्रवाल की तहरीर पर सीपरी बाजार पुलिस ने हरिओम गुप्ता, राजकुमार गुप्ता एवं संगीता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीपरी बाजार इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के मुताबिक मामले की छानबीन शुरू करा दी गई है।