मेडिसिन वार्ड में थी भर्ती, कुछ दिनों से बना हुआ था बुखार
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में भर्ती महिला की मलेरिया से मौत हो गई। महिला को कुछ दिनों से बुखार बना हुआ था और मलेरिया बिगड़ गया था।
ललितपुर निवासी प्रभा को बुखार की समस्या होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि जांच के दौरान महिला में मलेरिया की भी पुष्टि हुई थी। इलाज के दौरान महिला की सेहत में सुधार नहीं हुआ। मलेरिया बिगड़ गया। सीएमएस डॉ. सचिन माहुर ने बताया कि शनिवार को महिला की मौत हो गई।
ओपीडी में 30 फीसदी बुखार पीड़ित दिखाने आ रहे
झांसी। चाहें जिला अस्पताल हो या फिर मेडिकल कॉलेज। इन दिनों फिजीशियन ओपीडी में 30 फीसदी मरीज खांसी, जुकाम और बुखार की समस्या लेकर दिखाने के लिए आ रहे हैं। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. डीएस गुप्ता ने बताया कि सुबह-शाम की हल्की सर्दी और दोपहर की तेज धूप से लोगों को वायरल अपनी चपेट में ले रहा है। इसके अलावा इन दिनों डेंगू के भी केस सामने आ रहे हैं। इसलिए इलाज में लापरवाही न बरतें। ब्यूरो