झांसी। एक लाख रुपये न दिए जाने से नाराज होकर एक युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। प्रेमनगर के बिजौली निवासी आजाद परिहार (37) पुत्र निहाल परिहार शटरिंग लगाने का काम करता था। परिजनों का कहना है कि रविवार को उसने परिवार वालों से एक लाख रुपये मांगे थे। परिजनों ने जब इतने रुपयों की जरुरत के बारे में पूछा तब वह कुछ नहीं बता सका। इसके बाद परिजनों ने उसे सोमवार को रकम देने की बात कही। आजाद रविवार शाम बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया। घर वालों ने उसकी तलाश की लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चला। सोमवार सुबह उसका शव मथुरापुरा के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद हुआ। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
काम तलाशने निकले युवक की रेल पटरी पर मिली लाश
झांसी। सीपरी बाजार के मसीहागंज निवासी लालता प्रसाद पुत्र मोतीलाल का शव सोमवार को आईटीआई क्राॅसिंग के पास से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार को लालता काम तलाशने घर से निकला था, लेकिन शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला। उन लोगों ने उसकी तलाश की। परिजन उसकी आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। ब्यूरो