अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। शहर कोतवाली इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के आत्मघाती कदम उठाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजन भी इससे अनजान हैं। पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।

बड़ाबाजार के पास हजरयाना निवासी गोविंद सिंह का बेटा रोहित सिंह सेंगर (28) प्राइवेट काम करता था। मंगलवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे वह अपने घर पहुंचा और वह सीधे अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद पिता ने उसे खाना खाने के लिए बुलाया, लेकिन रोहित की ओर से कोई जवाब नहीं आया। इस पर पिता ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, परंतु कोई हलचल नहीं हुई। खिड़की से झांककर देखने पर रोहित फंदे पर लटका मिला। पिता की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। आनन-फानन रोहित को फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के ताऊ राजेश ठाकुर ने बताया कि रोहित तीन भाइयों में बड़ा था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। कुछ समय पहले उसकी बहन की मौत हो गई थी। रोहित के पिता होटल में काम करते हैं। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *