अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नौकरी पर रखने के नाम पर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल मिशन का प्रशिक्षण दिलाने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ने युवती से साथ में वक्त गुजारने की शर्त रख दी। यह शर्त सुनकर युवती हक्की-बक्की रह गई। पीड़िता ने सीपरी बाजार थाने पहुंचकर आरोपी प्रोजेक्ट हेड के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वाराणसी के चौबेपुर निवासी पीड़िता (26) ने पुलिस को बताया कि वह कंपनी की ओर से बतौर प्रशिक्षक तैनात की गई थी। जनवरी में उसकी तैनाती हुई थी। पिछले माह वह 18 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर चली गई। कुछ दिन पहले वह लौटकर झांसी आई तब मालूम चला कि उसके जगह किसी दूसरे को ट्रेनर रख लिया गया है। इसकी शिकायत लेकर सोमवार को वह प्रोजेक्ट हेड राहुल चतुर्वेदी से मिली। पीड़िता का कहना है कि राहुल ने उसके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। राहुल ने कहा कि वह उसी को नौकरी देगा, जो उसके साथ वक्त बिताएगा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने कहा कि उसके साथ कुछ वक्त गुजारने के बाद वह उसे तुरंत नियुक्ति पत्र दे देगा। आरोपी की बात सुनकर पीड़िता के होश उड़ गए। उसके पास से किसी तरह निकलकर पीड़िता बाहर आई। उसने यह बात अपने परिजनों को बताई। परिजनों की मदद से पीड़िता सीपरी बाजार थाने पहुंची। पीड़िता ने प्रोजेक्ट हेड के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीपरी बाजार इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है।