नाजुक हाल में भर्ती कराए गए तीन घायल, झांसी-कानपुर हाइवे पर सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, चालक वाहन समेत फरार

अमर उजाला ब्यूरो झांसी। शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी-कानपुर (एनएच-27) पर थाना पूंछ के मड़ोरा खुर्द के पास सर्विस लेन पर बैठकर योग कर रहे छह किशोरों को बेकाबू डंपर ने रौंद दिया। तीन किशोरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि क्लीनर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।

मड़ोरा खुर्द निवासी अभिराज (14) पुत्र अमृत सिंह यादव, अभिनव (14) पुत्र ओमप्रकाश यादव, अनुज (17) पुत्र मुकेश यादव, सुंदरम (17) पुत्र कौशल किशोर यादव, आरव पुत्र बुद्धि प्रकाश यादव एवं आर्यन (13) पुत्र गिरिवर यादव रोजाना की तरह गांव के पास से निकले एनएच-27 की सर्विस लेन पर किनारे की ओर बैठ कर योग कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे कानपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा एक डंपर सर्विस लेन के पास बेकाबू हो गया। डंपर डिवाइडर को तोड़ता हुआ सर्विस लेन में जा घुसा। डंपर ने वहां योग कर रहे लड़कों को रौंद डाला। अभिराज , अभिनव , अनुज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुंदरम , आरव एवं आर्यन गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद कुछ दूर जाकर चालक ने गाड़ी रोकी। क्लीनर नीचे उतरकर घायलों के पास पहुंचा तब तक आसपास के लोग चिल्लाते हुए मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की भीड़ देख चालक गाड़ी लेकर भाग गया, जबकि क्लीनर भीड़ के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पर पुलिस भी पहुुंच गई। क्लीनर गनपत को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सुंदरम , आरव और आर्यन को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। यहां तीनों की हालत नाजुक है। एसपी (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे आदि के माध्यम से वाहन और चालक की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *