अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पत्नी के मायके चले जाने से दुखी युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी मायके पहुंच भी नहीं पाई थी। सूचना मिलने पर रोते-बिलखते वह रास्ते से लौट आई। परिजनों का कहना है पत्नी को मायके जाने से वह मना कर रहा था लेकिन, पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी। बच्चों को लेकर भाई के साथ रक्षाबंधन मनाने मायके चली गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मोंठ थाना के कुम्हरार गांव निवासी कमलेश विश्वकर्मा (30) पुत्र किशोरी लाल फर्नीचर बनाने का काम करता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी राधा रक्षाबंधन के लिए मायके जाना चाहती थी लेकिन, कमलेश उसे मना कर रहा था। उसके मना करने पर भी राधा नहीं मानी। रविवार शाम को बच्चों को लेकर वह दिनारा चली गई। रात में वह झांसी रुक गई। उसके जाने के बाद परेशान होकर पति कमलेश ने जमकर शराब पी। इसके बाद घर के पीछे पेड़ पर पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सोमवार सुबह आसपास के लोगों ने उसे पेड़ से लटका देखा। पुलिस के साथ ही पत्नी को भी सूचना दी। सूचना मिलने पर पत्नी रोते-बिलखते वापस लौट आई। कमलेश की मौत से घर में कोहराम मच गया। वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। कमलेश की बेटी उन्नति (9), बेटा दीपेश (7) और वीरू (6) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।