-बीयू: सीधे प्रवेश मिलने वाले कोर्सों में प्रवेश कंफर्म भी आज रात 12 बजे तक होंगे
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) कैंपस में सीधे प्रवेश वाले कोर्सों में अभी एक हजार सीटें खाली पड़ी हैं। सोमवार को पंजीकरण कराने का अंतिम दिन है। यही नहीं, रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र-छात्राआें को सोमवार को ही रात 12 बजे तक प्रवेश कंफर्म (सीट लॉक) कराना होगा।
झांसी के बीयू कैंपस में 103 व्यावसायिक कोर्स संचालित हैं। इनमें करीब साढ़े पांच हजार सीटें हैं। 31 कोर्सों में प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन होता है। जबकि, अन्य कोर्सों में सीधे प्रवेश मिलता है। सीधे प्रवेश वाले कोर्सों में लगभग तीन हजार सीटें हैं।
बताया गया कि अब तक करीब 3200 छात्र-छात्राएं सीधे प्रवेश के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। लेकिन, इनमें लगभग दो हजार छात्रों ने ही प्रवेश कंफर्म कराया है। ऐसे में विश्वविद्यालय में अभी एक हजार सीटें खाली पड़ी हुई हैं। सीधे प्रवेश वाले कोर्सों में एडमिशन के लिए 31 जुलाई तक पंजीकरण होना है। इसी दिन छात्र को प्रवेश कंफर्म भी कराना होगा।
खाली रह सकतीं हैं कई कोर्सों की काफी सीटें
बीयू कैंपस में इस बार प्रवेश को लेकर छात्रों में रुझान कम दिख रहा है। ऐसे में कई कोर्सों की काफी सीटें खाली रह सकती हैं। दरअसल, कोरोना काल के बाद सत्र 2020-21, 2021-22 व 2022-23 में छात्र-छात्राएं बाहर जाकर पढ़ने जाने से बच रहे थे। ऐसे में बीयू में प्रवेश लेने की होड़ मची हुई थी। अब फिर से छात्रों ने बाहरी यूनिवर्सिटी की तरफ रुख कर लिया है।
छात्र-छात्राओं के पास सीधे प्रवेश वाले कोर्सों में पंजीकरण और प्रवेश कंफर्म कराने के लिए सोमवार तक का मौका है। बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जाकर छात्र-छात्राएं ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। – प्रो. एसपी सिंह, प्रवेश सेल समन्वयक, बीयू।