अमर उजाला ब्यूरो
झांसी/ मऊरानीपुर। मऊरानीपुर के टकटौली गांव में बृहस्पतिवार आधी रात को राशन की कालाबाजारी का वीडियो बना रहे युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
टकटौली गांव में कोटे की दुकान को लेकर दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कोटेदार की ओर से श्यामाकांत तिवारी बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे ट्रैक्टर में राशन लादकर उसे बाजार में बेचने जा रहा था। गांव के मुकेश खंगार (35) इसका वीडियो बनाने लगा। इसको लेकर श्यामाकांत और मुकेश के बीच झगड़ा होने लगा। विवाद बढ़ने पर श्यामाकांत ने तमंचे से मुकेश पर फायर झोंक दिया। गोली सीधे मुकेश के सीने के नीचे पसली में जा धंसी। खून से लथपथ होकर वह गिर पड़ा। गोली मारने के बाद हमलावर श्यामाकांत तमंचा छोड़कर फरार हो गया। उधर, फायरिंग की सूचना मिलते ही कोतवाल तुलसीराम पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल मुकेश को पुलिस तुरंत लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। एसपी (आरए) गोपीनाथ सोनी के मुताबिक मुकेश की पत्नी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।