पुलिस ने फड़ से बरामद किया डेढ़ लाख रुपया, चकमा देकर भाग निकले दो युवक

घर में नाल रखकर जुआ खिलवा रहा था

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। पुलिस विभाग से रिटायर्ड दरोगा को बेटा अपने घर में नाल रखकर जुआ खिलवा रहा था। मंगलवार रात पुलिस ने छापा मारकर दरोगा के पुत्र समेत आठ जुआरियों को पकड़ लिया जबकि दो युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। फंड से पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपया बरामद किया है। पूछताछ में जुआरियों के बीच से होटल कारोबारी समेत अन्य व्यवसायी सामने आए। पुलिस इन सभी को थाने लेकर आई है।

प्रेमनगर के राजगढ़ निवासी दीपक शर्मा अपने घर में पिछले काफी समय से जुआ खिलवा रहा था। कुछ समय पहले ही उसके पिता पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मंगलवार शाम को यहां जुआरियों का जुटना शुरू हो गया। सूचना मिलने पर प्रेमनगर इंस्पेक्टर आनंद सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापा मारा।

पुलिस के पहुंचते ही जुआरियों के बीच खलबली मच गई। दो युवक वहां से भाग निकले। पुलिस ने दरोगा के पुत्र सहित आठ जुआरियों को पकड़ लिया। इनमें ओरछा के होटल कारोबारी सत्यम राजपूत समेत राम सिंह अहिरवार, मनोज राय, राहुल शाक्या, रमेश श्रीवास समेत अन्य को पुलिस ने पकड़ लिया। इन सभी को थाने ले जाया गया। तलाशी के दौरान फंड से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये समेत मोबाइल फोन आदि बरामद किए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *