– 100 मीटर तक घिसटते हुए चले गए
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सीपरी बाजार थाना इलाके में रेलवे के रिटायर्ड सीनियर टेक्नीशियन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्हें कम सुनाई देता था, जिससे वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए और हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि वह 100 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटते हुए चले गए।
पाल कॉलोनी निवासी प्रकाश चंद्र आर्या (71) रेलवे से सीनियर टेक्नीशियन पद से 11 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। खाना खाने के बाद वह रोजाना टहलने जाते थे। शुक्रवार को भी वह टहलने के लिए निकले थे। वह पाल कॉलोनी के पास से निकला रेल ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दरम्यान ट्रेन आ गई। कम सुनाई देने की वजह से वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए, जिससे वे ट्रेन की चपेट में आ गए और तकरीबन 100 मीटर तक घसिटते हुए चले गए। इससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहां से गुजर रहे एक रिश्तेदार ने इसकी सूचना परिजनों को दी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
