मुरादाबाद रीजन से किया जा रहा ट्रायल, झांसी में भी किया जा सकता प्रयोग
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें अब बिना कंडक्टर के नॉन स्टॉप दौड़ेंगी। इसकी कवायद की जा रही है। रोडवेज बस की कमान पूरी तरह से चालक के हाथ में होगी। वह बस लेकर जाएगा और दूसरी ओर से वापसी में लाएगा।
इस व्यवस्था के तहत एक छोर से सवारियां भरकर उनकी यात्रा के टिकट बना दिए जाएंगे। गंतव्य तक एक ही चालक बस को ले जाएगा। बसाें को नॉनस्टॉप चलाया जाएगा। ताकि रास्ते भर अन्य यात्रियों के टिकट काटने आदि के झंझट का सामना न करना पड़े। इसके लिए पहले चरण में मुरादाबाद रीजन में ट्रायल किया जाना है, इसके बाद झांसी समेत अन्य डिपो में भी लागू करने की योजना बनाई गई है। एसएम संतोष कुमार के मुताबिक मुख्यालय का आदेश आने पर इसका ट्रायल शुरू कराया जाएगा।
