अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। प्रेमनगर के तलैया मोहल्ला निवासी युवक ने लिव इन पार्टनर से संबंध बनाए। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तब उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मार डालने की धमकी दी। परेशान होकर पीड़िता ने महिला आयोग में गुहार लगाई। महिला आयोग के दखल के बाद प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी समेत चार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
मूल रूप से प्रतापपुरा निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में उसकी शादी हुई थी। पति से दो पुत्रियां हुईं। लॉकडाउन के बाद पति उसे छोड़कर चला गया। जीविकोपार्जन के लिए वह एक दुकान में काम करने लगी। यहां उसकी मुलाकात तलैया निवासी अमर वर्मा से हुई। अमर के साथ वह लिव इन रिलेशन में रहने लगी। इस दौरान अमर ने उससे शादी करने का वादा करके संबंध बना लिए। कुछ समय तक यह चलता रहा। कुछ माह पहले जब पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तब अमर ने इंकार कर दिया। परेशान होकर पीड़िता उसके घर पहुंच गई। उसका कहना है कि यहां अमर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। जान से मार डालने की धमकी दी। शिकायत लेकर वह प्रेमनगर थाने पहुंची लेकिन, पुलिस ने भी उसे भगा दिया। उसने महिला आयोग से गुहार लगाई। आखिरकार महिला आयोग के निर्देश पर मंगलवार को प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी समेत राजेश, राकेश समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ सदर स्नेहा तिवारी के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है।
