घर में अकेली थी, कमरे में लगा ली फांसी, मौत की वजह नहीं बता पा रहे भाई और मां
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। कोतवाली के उन्नाव गेट बाहर निवासी एक युवती ने घर पर पंखे में साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी। परिजनों ने मौत की वजह से अनभिज्ञता जताई है। कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उन्नाव गेट बाहर निवासी चांदनी (21) पुत्री जगदीश प्रसाद इंटर की परीक्षा पास करने के बाद से लॉ में प्रवेश लेने की तैयारी कर रही थी। पिता की करीब तीन साल पहले मौत हो चुकी। परिवार में मां जानकी समेत दो भाई हैं। परिजनों का कहना है कि मंगलवार दोपहर मां जानकी किसी काम से बाहर गई थीं। घर में चांदनी अकेले थी।
करीब दो घंटे बाद जब जानकी लौटकर आईं तब अंदर के कमरे का दरवाजा आधा बंद था। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, अंदर चांदनी का शव साड़ी के फंदे के सहारे पंखे से लटक रहा था। यह देखकर जानकी की चीख निकल पड़ी। मोहल्ले के अन्य लोग भी जमा हो गए।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। कोतवाल संजय गुप्ता का कहना है कि परिजन उसके आत्महत्या करने की वजह अभी बता नहीं सके हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।