रेलवे की टेक्निकल सेफ्टी ऑडिट टीम ने जांच की पूरी
– 17 जुलाई को बीना के पास एक कोच में आग लग गई थी आग
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लगने की घटना की रेलवे की टेक्निकल सेफ्टी ऑडिट टीम ने जांच पूरी कर ली है, जिसमें सामने आया है कि गाड़ी के बैटरी बॉक्स में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। इसकी रिपोर्ट बैटरी आपूर्ति करने वाली कंपनी को भी सौंपी गई है।
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलकर झांसी की ओर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सी-14 कोच के बैटरी बॉक्स में 17 जुलाई को आग लग गई थी। इससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई थी। आनन-फानन गाड़ी को रोककर खाली करा लिया गया था। रेल प्रशासन की ओर से घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय टेक्निकल सेफ्टी ऑडिट टीम गठित की गई थी।
टीम ने दिल्ली में अपनी जांच पूरी कर ली है, जिसमें स्पष्ट हो गया है कि बैटरी बॉक्स में आग शॉर्ट सर्किंट की वजह से लगी थी। इस गाड़ी में मेघा कंपनी की बैटरी लगी थी। इस संबंध में कंपनी को भी जांच रिपोर्ट भेज दी गई है, ताकि वो अपनी बैटरी की खामियों को दूर कर सके।