– स्मार्ट सिटी के तहत लगाए जा रहे

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। महानगर के 13 वार्डों में स्मार्ट सिटी के तहत लगाए जा रहे ड्रेन कवर की आईआईटी कानपुर की टीम जांच करेगी। कई जगहों पर लगाए गए ड्रेन कवर में सतह का पानी जाने के लिए बने छेद नगर निगम के अफसरों को बंद मिले। इसके बाद अधिकारियों को इनकी क्षमता पर संदेह हुआ है।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत चल रहे ड्रेन कवर से संबंधित प्रोजेक्ट का शनिवार को नगर आयुक्त ने जायजा लिया। इसमें ड्रेन कवर की जांच पंजीकृत प्रयोगशाला और आईआईटी कानपुर से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा लहर की देवी मंदिर के पीछे मॉडर्न पशु चिकित्सालय एवं पशु ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित की। नगर आयुक्त ने बताया कि ढाई करोड़ की लागत से यहां पशु चिकित्सालय बनाया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *