– पैरामेडिकल कॉलेज में हुई आईटी को लेकर सेमिनार
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पैरामेडिकल कॉलेज सभागार में नर्सिंग विभाग ने मिशन निरामया के तहत ऑक्यूपेशनल इंग्लिश टेस्ट (ओईटी) को लेकर सेमिनार हुई। इसमें बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को पेशे से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्षेत्र की संभावनाओं के बारे में बताया।
कार्यशाला में रिंकू लकरा और श्रीकांतन ने ओईटी के जरिए विद्यार्थियों की प्रभावी तरीके से संवाद करने की क्षमता का आकलन किया। विषय विशेषज्ञों ने बताया कि इस ट्रेनिंग के जरिए नर्सिंग छात्र को पेशे से संबंधित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी भाषा का महत्व, इसे सीखकर आगे बढ़ने और विदेशों में नौकरी पाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की। संस्थान के निदेशक डॉ. अंशुल जैन ने कहा कि ओईटी 70 से अधिक देशों और 300 से ज्यादा स्थानों पर उपलब्ध है। हेल्थकेयर नियामक, दुनियाभर की सरकारें और शिक्षा संस्थान ओईटी पर भरोसा करते हैं। इसमें यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, सिंगापुर और दुबई शामिल है। कार्यक्रम में 200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. मधुसूदन मौजूद रहे।