अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मऊरानीपुर विधायक के देवर से जमीन के बैनामे के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने दंपती, उनके बेटे व दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
मऊरानीपुर विधायक डा. रश्मि आर्या के देवर और जिला पंचायत सदस्य गांधीगंज निवासी हेमंत कुमार आर्य ने मऊरानीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि 26 अक्तूबर को उसके घर गांधीगंज निवासी रति, उसका पति काली अहिरवार व बेटा सूरज आया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें पैसों की जरूरत है, जिस पर वे मौजा मढ़ा में स्थित अपनी डेढ़ बीघा कृषि भूमि बेचना चाहते हैं। उन्होंने चार लाख रुपये लेकर एक माह में रजिस्ट्री करने की बात कही थी। इस पर उन्हें रकम दे दी गई और इसका वीडियो भी बना लिया गया। कुछ दिन बाद रजिस्ट्री की बात करने पर काली हीलाहवाली करने लगा। शक होने पर तहसील से जांच कराने पर पता चला कि उसके पास कोई जमीन ही नहीं है। इस पर रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की धमकी दी।
इसके अलावा विधायक के देवर ने आरोप लगाया कि 19 अक्तूबर को सुखनई नदी के पुराने पुल के पास रवि व विजय आए और वादी से दस लाख रुपये की मांग करने लगे। इस दौरान विपक्षियों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर धमकी दी। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।