अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। कोतवाली के मेंहदीबाग मोहल्ले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मेंहदीबाग निवासी आशु राय ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम को वह अपने चाचा राजेश को लेकर लौट रहा था। उसी समय मोहल्ले के विकास रायकवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर इन लोगों ने पथराव करके उसकी स्कूटी तोड़ दी। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। उसने पुलिस को सूचना दी। उधर, विकास रायकवार ने भी आशु राय पर मारपीट करने का आरोप लगाया। उसकी ओर से भी कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से मुकदमा दर्ज है। मामले की छानबीन की जा रही है।