अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। वीआईपी ड्यूटी लगने से नाराज इंस्पेक्टर ने दरोगा पर पिस्टल तान दी। यह देख वीआईपी सेल में अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसकी शिकायत दरोगा ने एसएसपी से की है। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।

पांच जून को वीआईपी ड्यूटी लगाई जा रही थी। इसमें इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह की भी ड्यूटी लगा दी गई। वह ड्यूटी करने को राजी नहीं हुए। पुलिस का कहना है कि ड्यूटी लगने से नाराज लोकेंद्र सिंह वीआईपी सेल पहुंचे । वहां ड्यूटी चार्ट तैयार कर रहे दरोगा सोमेंद्र सिंह से बहस करने लगे। इस दौरान दोनों के बीच जमकर तू-तू,मैं-मैं हुई। इस दौरान लोकेंद्र अपना आपा खो बैठे। आरोप है कि उन्होंने दरोगा सोमेंद्र को धमकाते हुए अपनी पिस्टल निकालकर तान दी। गोली मार देने की धमकी दी। मामला बढ़ता देख आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह इंस्पेक्टर एवं दरोगा को अलग किया। इस घटना के बाद दरोगा सोमेंद्र एसएसपी के सामने हाजिर हुआ। उसने एसएसपी को बताया कि इंस्पेक्टर लोकेंद्र द्वारा पिस्टल निकाल कर उसे हत्या की धमकी दी गई, जिससे वह दहशत में है।

मामला संज्ञान में आया है। सीओ सिटी को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। 24 घंटे में जांच करके रिपोर्ट देने को कहा गया है। मामला सही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

राजेश एस, एसएसपी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *