अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मोंठ नगर पंचायत में निकाय चुनाव के दौरान मतदाता सूची में बगैर सत्यापन के नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा देवी का नाम दर्ज किए जाने के मामले में अब उप जिलाधिकारी जितेंद्र सिंह वीरवाल को हटा दिया गया है। इससे पहले लेखपाल और बीएलओ को निलंबित किया जा चुका है।
निकाय चुनाव की मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने व हटाने के लिए मौके पर जाकर सत्यापन करना अनिवार्य था, लेकिन मोंठ के बीएलओ उपेंद्र कलानी और लेखपाल सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने बगैर जांच पड़ताल के मीरा देवी का नाम मतदाता सूची में दर्ज कर दिया था। मीरा नाम की एक महिला का नाम काटकर समथर निवासी मीरा का नाम जोड़ दिया था। चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर मीरा विजयी हुईं। इसके बाद मामले की शिकायत भाजपा प्रत्याशी ने जिला प्रशासन से की। जांच के बाद मामला उजागर होने पर बीएलओ और लेखपाल को निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा मतदाता सूची में हेरफेर करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके भतीजे देवेंद्र गोसाई के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। अब इस मामले में मोंठ के उप जिलाधिकारी जितेंद्र सिंह वीरवाल को भी हटा दिया गया है। उन्हें मऊरानीपुर में एसडीएम न्यायिक के पद पर भेजा गया है। जबकि, मऊरानीपुर के एसडीएम न्यायिक क्षितिज द्विवेदी को मोंठ का उप जिलाधिकारी बनाया गया है।