– रेल प्रशासन ने शुरू की मामले की जांच

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। प्रीमियम ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर ट्रेन में जमकर हंगामा भी हुआ। मामले में शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई न करने पर टीटीई को हटा दिया गया है। रेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार को रानी कमलापति से नई दिल्ली जा रही 12001 शताब्दी एक्सप्रेस के सी-7 कोच में सवार महिला यात्री बीना स्टेशन के पास शौचालय गई। शौचालय के दरवाजे की कुंडी नहीं लगी हुई थी। महिला के दरवाजा खोलने पर अंदर पहले से ही एक व्यक्ति मौजूद था। उसने महिला के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। इस पर महिला यात्री ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर कोच में सवार अन्य यात्री भी इकट्ठा हो गए और हंगामा होने लगा। सूचना ट्रेन में मौजूद टीटीई को दी गई। इस बीच ट्रेन ललितपुर पहुंच गई। यहां मौका देखकर आरोपी यात्री स्टेशन पर उतरकर फरार हो गया। इस घटना की शिकायत महिला यात्री ने रेल मदद एप पर की, जिसे गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से टीटीई को ट्रेन से हटा दिया। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

मामला संज्ञान में आते ही टीटीई को आरोपी यात्री के खिलाफ तत्काल एक्शन लेना चाहिए था, परंतु उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया। इस पर शताब्दी एक्सप्रेस में तैनात टीटीई को हटा दिया गया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

– शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, झांसी रेल मंडल

यात्री के बगैर टिकट होने की संभावना

झांसी। शताब्दी एक्सप्रेस में महिला यात्री के साथ अश्लीलता करने वाले यात्री के बगैर टिकट ट्रेन में सवार होने की संभावना जताई जा रही है। शुरुआती जांच में अब तक आरोपी यात्री के बारे में जानकारियां नहीं मिल पाई हैं। इसके लिए भी टीटीई को जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि, अभी इसकी जांच जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *