55 year old laborer ended his life by consuming poisonous substance refusing to drink alcohol

मृतक राधेलाल रजक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बबीना थाना इलाके में शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बबीना के लुहरयाना मुहल्ला निवासी राधेलाल रजक (55) मजदूरी करते थे। वह शराब पीने के आदी थे। 

शुक्रवार को भी उन्होंने शराब पी रखी थी। इसके बाद भी और शराब पीने जा रहे थे। इस पर परिजनों ने उन्हें टोका। इस पर उन्होंने घर में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वे बेसुध हो गए। इस पर परिवार के लोग उन्हें आनन-फानन बबीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर भागे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि मृतक के एक बेटी और एक बेटा है। दोनों की शादी हो चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *