बशु जैन
झांसी। उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में नशे में धुत युवक वैज्ञानिक और उनकी पत्नी से हरपालपुर से लेकर झांसी तक अभद्रता करता रहा। दरअसल बुजुर्ग दंपती ने युवक को ट्रेन में शराब पीने से मना किया था। सीख देते हुए कहा था कि शराब मत पिया करो। अच्छी बात नहीं है। बस इसी पर युवक आग बबूला हो गया। ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर युवक अपनी सीट से उठा और दंपती पर पेशाब करने लगा। दंपती के शोर मचाने पर कोच में मौजूद अन्य यात्री एकत्रित हो गए। कुछ युवकों ने नशे में धुत युवक से मारपीट भी कर दी।
बताया जाता है कि ट्रेन नंबर 12447 उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बृहस्पतिवार रात नौ बजे महोबा से युवक रीतेश चढ़ा था। उसकी कोच बी-3 में साइड लोअर सीट थी। यात्रियों ने बताया कि युवक ने महोबा से ट्रेन चलने के बाद शराब पीनी शुरू कर दी। कुछ यात्रियों ने विरोध किया, तो वह टॉयलेट की ओर जाकर शराब पीने लगा। जब तक ट्रेन हरपालपुर पहुंची तो युवक अपनी सीट पर आ गया। हरपालपुर से वैज्ञानिक डॉ. जीएन खरे और उनकी पत्नी ट्रेन में चढ़े। ट्रेन हरपालपुर से चली तो युवक फिर शराब पीने लगा। इस पर बुजुर्ग दंपती ने उसे टोका। इस पर युवक ने पहले तो शराब पीना बंद कर दिया। इसके बाद पूर्व वैज्ञानिक डॉ. जीएन खरे से अभद्रता करनी शुरू कर दी। यह देख अन्य यात्रियों ने युवक को टोका, लेकिन युवक नहीं माना। युवक लगातार हरपालपुर से झांसी तक कुछ न कुछ कमेंट करता ही रहा। ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर युवक ने जब दंपती पर पेशाब की, तो हंगामा मच गया। यात्रियों ने युवक की पिटाई कर दी। टीटीई ने आकर यात्रियों को शांत कराया। बाद में युवक को झांसी में आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। मामले की सूचना के बाद रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया।