बबीना। मंगलवार सुबह बबीना के लहर ठकरपुरा गांव में युवक का शव पड़ोस के मकान में फंदे से लटकता मिला। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। उन लोगों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भिजवाने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है।
लहर गांव निवासी चतुर सिंह का इकलौता पुत्र विष्णु राजपूत (23) गांव में ही रहता था। उसकी दो साल पहले शादी हुई थी। परिवार में डेढ़ साल की एक बच्ची है। परिजनों का कहना है कि रोजाना की तरह खाना खाकर विष्णु घर में सो गया था। मंगलवार को सुबह वह घर में नहीं था। घर वालों ने समझा कि आसपास कहीं गया होगा लेकिन, कुछ देर बाद गांव के लोगों ने उसका शव पड़ोसी के घर में फंदे से लटके होने की बात बताई। यह सुनकर परिवार के लोग रोते-बिखलते हुए पहुंच गए। सूचना मिलने पर बबीना थाना प्रभारी रणविजय सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल और एक पुराना प्रार्थना पत्र बरामद हुआ लेकिन, परिवार के लोग इसके बारे में कुछ नहीं बता सके। उधर, परिवार के लोगों ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। उनका कहना है कि जमीनी विवाद की वजह से युवक की हत्या करके उसके शव को फंदे पर टांग दिया गया। थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।