– अपना दल एस के कार्यवाहक अध्यक्ष बोले-2024 में भाजपा के साथ लड़ेंगे चुनाव
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। अपना दल-एस के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि संसद के पटल पर समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी बिल आने के बाद पहले अध्ययन किया जाएगा। फिर पार्टी टिप्पणी देगी। मगर राष्ट्र और जनहित के हर निर्णय पर उनकी पार्टी भाजपा के साथ है। वह सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी सीटों की सौदेबाजी नहीं करती है। पार्टी के दो एजेंडे हैं। पहला सामाजिक न्याय की राजनीति से उनका दल कोई समझौता नहीं करता है। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर उनकी पार्टी की मांगों को हमेशा पूरा किया है। दूसरा एजेंडा ये है कि सहयोगी दल जहां मजबूत हैं, वहां से चुनाव लड़ें। जहां अपना दल-एस मजबूत हैं, वहां से उनकी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़े। 2024 में विपक्षी दलों की एकजुटता पर बोले कि 2019 में जब सब दल मिल गए, तब एनडीए ने यूपी में 66 सीटें जीती थीं। हाल ही में पसमांदा मुस्लिमों ने रामपुर में अपना दल-एस का विधायक बनाया है। ये प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की लोकप्रियता का सबूत है। इसके बाद उन्होंने जिला स्तर पर संगठनात्मक समीक्षा बैठक की। इस दौरान पार्टी नेताओं ने कुछ पदाधिकारियों की निष्क्रियता की शिकायत करते हुए पद से हटाने की मांग की। इस दौरान मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य मौजूद रहीं।