– हंसारी इलाके में हुआ हादसा, बस लेकर चालक फरार

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। हंसारी इलाके में सड़क पार करते समय बुजुर्ग महिला को रोडवेज बस ने मंगलवार शाम को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बुधवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

हंसारी निवासी पार्वती (70) पत्नी नरपत अहिरवार रोजाना शाम को मंदिर जाती थीं। मंगलवार शाम करीब पांच बजे वह मंदिर से लौट रही थीं। पास की एक दुकान पर चाय पीने को कुछ देर के लिए रुकीं। चाय पीकर जैसे ही वह सड़क पार करने के लिए आगे बढ़ीं तभी सामने से एक रोडवेज बस तेज गति से आई। बुजुर्ग महिला को बस ने अपनी चपेट में ले लिया। महिला सड़क पर गिर पड़ी। बस का पिछला पहिया उसके पैर के ऊपर से गुजर गया। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर और परिचालक बस लेकर फरार हो गए। हादसे के बाद लोगों ने महिला के परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए। घायल अवस्था में परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि 20 साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी है। परिवार में दो बेटे रामसहाय और चेतराम का उसने अकेले ही लालन-पालन किया। इंस्पेक्टर आनंद सिंह के मुताबिक बस चालक की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *