संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Thu, 10 Aug 2023 01:23 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। बुलंदशहर में 13 से 18 अगस्त तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मंडल का प्रतिनिधित्व करेगी। चयनित टीम में 37 किग्रा भार वर्ग में निशी साहू, 40 किग्रा में श्वेता सचान, 42 में प्रियांशी रजक, 44 में साक्षी, 46 किग्रा में मतांगी, 48 किग्रा में रीना मकरानी, 50 किग्रा में मोहिनी का चयन किया गया है। बॉक्सिंग टीम के कोच सुनील कुमार रहेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. रोहित पांडेय, जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव अब्दुल हमीद, वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार, निसार खान, मोहम्मद अकरम मौजूद रहे।