अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। जिला सहकारी बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव का ऐलान हो गया है। 22 जून को 12 निदेशकों के लिए वोट डाल जाएंगे। अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जून को होगा। जबकि 22 जून को परिणाम घोषित होगा। निदेशक मंडल गठित होने के बाद 23 जून को सभापति एवं उपसभापति का चुनाव होगा।

झांसी में कुल 123 सहकारी समितियां हैं। इनमें से प्रत्येक सहकारी समिति के सदस्य मिलकर 12 सदस्यीय निदेशक मंडल का चुनाव करेंगे। यह निदेशक मंडल अपने बीच से सभापति एवं उपसभापति का चुनाव करेंगे। अभी जिला सहकारी बैंक के सभापति पद पर भाजपा का कब्जा है। वरिष्ठ नेता जयदेव पुरोहित बैंक के निवर्तमान सभापति हैं, लेकिन 11 मई को ही उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है। इसके बाद जिलाधिकारी बैंक के प्रशासक हैं। पहले यह चुनाव 27 फरवरी को होना था। नगर निगम समेत अन्य चुनाव होने के चलते इसे स्थगित कर दिया गया।

अब राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग ने नई तिथियां तय की हैं। निर्वाचन आयुक्त राजमणि पांडेय के पत्र के मुताबिक 15 जून को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन, 16 को आपत्ति दाखिल, 17 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन, 18 को नामांकन दाखिल, 20 को नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। इसके पश्चात 22 को मतदान एवं उसी दिन मतगणना करके परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। सहायक आयुक्त अनूप द्विवेदी का कहना है कि चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक चुनाव कराया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *