संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। जिले में साढ़े तीन हजार कार्डधारकों ने दो राशन कार्ड बनवा लिए और सालाें तक दोनों कार्डाें के जरिये राशन लेते रहे। अब वन नेशन और वन कार्ड योजना के तहत जब आधार को राशन कार्ड से लिंक किया गया, तो विभागीय अफसरों को हकीकत पता चली। अब इन कार्डों को निरस्त करने की तैयारी है।
झांसी से बड़ी संख्या में लोग काम की तलाश में बाहरी राज्यों में पलायन करते हैं। अन्य प्रदेश में पहुंचते ही लोग वहां भी अपना राशन कार्ड बनवा लेते हैं और झांसी में उनका राशन कार्ड रहता है। अब केंद्र सरकार ने वन नेशन-वन कार्ड योजना लागू की है। इसके तहत देश के करीब 16 राज्यों को योजना से जोड़ा गया। इन राज्यों के लोग पोर्टबिलिटी के जरिए कहीं से भी राशन ले सकते हैं। योजना के तहत हर राशनकार्ड में दर्ज परिवार के सदस्यों के आधार लिंक किए गए। तो पता चला कि झांसी में साढ़े तीन हजार लोग ऐसे हैं, जिनके दो राशन कार्ड हैं। अब इन कार्ड को निरस्त किया जाएगा।
वहीं, जिला पूर्ति विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए 30 जून तक सभी राशनकार्ड धारकों को आधार ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है। अगर वह केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो उनके राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी तीर्थराज यादव के मुताबिक दो जगह बने राशनकार्डों को निरस्त किया जाएगा। इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है।