अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। झांसी सदर तहसील के सात गांवों में जमीनों की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक को हटा दिया गया है। छह महीने पहले प्रशासन ने विकास की परियोजनाओं के लिए इन गांवों की जमीन चिह्नित किए जाने की वजह से यह रोक लगाई थी।
हवाई अड्डे और बीडा के लिए झांसी सदर तहसील के गांव सिजवाहा, रक्सा, सफा, मथुरापुरा, खैलार, परवई व पलींदा की जमीन चिह्नित की गई थी। इसके चलते अप्रैल माह की शुरुआत में इन गांवों की जमीनों की खरीद-फरोख्त पर प्रशासन की ओर से रोक लगा दी गई थी। लेकिन, अब हवाई अड्डा झांसी-कानपुर हाईवे के पास बनाने की तैयारी है। जबकि, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए अलग से 33 गांव चिह्नित किए जा चुके हैं। ऐसे में प्रशासन ने इन सभी सात गांवों की जमीनों की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक हटा दी है। सहायक महानिरीक्षक निबंधन प्रवीण सिंह ने बताया कि रोक हटने के बाद अब इन गांवों की जमीनों के बैनामे कराए जा सकेंगे।