अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। सास ने अपनी बहू और पोती के साथ मिलकर गिरोह बनाया और तीनों मिलकर चोरियां करती थीं। ये सभी कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके में खरीदारी करने आने वाली महिलाओें को निशाना बनाती थीं। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को तीनों महिलाओं को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

रविवार को शिवपुरी के दिनारा निवासी संगीता गुप्ता पत्नी धर्मेंद्र नरिया बाजार में खरीदारी करने आई थीं। यहां बुटीक कलेक्शन में तीन महिलाओें ने उनके पर्स से सोने का आभूषण निकाल लिया। शक होने पर सीसीटीवी कैमरे चेक कराए गए। इसमें बगल में बैठी तीन महिलाएं संगीता के पर्स से आभूषण निकलती दिखाई पड़ीं। संगीता ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस भी हरकत में आ गई।

पुलिस ने कुछ समय बाद तीनों महिलाओं को कोतवाली इलाके से पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान संगीता का 10 ग्राम के सोने के कड़ा समेत करीब दस हजार रुपये नकद एवं डेबिट और क्रेडिट कार्ड था। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम शन्नो, साहिला और शिबा निवासी बिसातखाना बताया। शन्नो ने बताया कि वह साहिला की सास है जबकि शिबा उसकी पोती है। तीनों मिलकर पर्स से कीमती सामान पार कर देते थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *