अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। ललितपुर में तैनात दरोगा के पालतू कुत्ते ने राजपूत कॉलोनी में आतंक मचा रखा है। बुधवार रात उसने एक कुत्ते को काटकर उसकी जान ले ली। बृहस्पतिवार को कॉलोनी के लोग कुत्ते का शव लेकर सीधे एसएसपी के पास जा पहुंचे। कॉलोनी वासियों ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहाकि दरोगा जी के कुत्ते के आतंक की वजह से मोहल्ले के बच्चे बाहर निकलकर खेल नहीं पा रहे हैं। एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया है।
बृहस्पतिवार दोपहर एसएसपी कार्यालय पहुंचे शिवाजी नगर स्थित राजपूत कॉलोनी निवासी भारती, राकेश पाल, राजदीप मिश्रा, संजीव, राहुल श्रीवास समेत अन्य लोगों के मुताबिक ललितपुर में तैनात एक दरोगा ने घर में विदेशी नस्ल का कुत्ता पाल रखा है लेकिन, वह काफी आक्रामक है। बाहर खेलने वाले बच्चों को भी कई दफा काट चुका। बुधवार शाम भारती का पालतू कुत्ता बाहर निकला था। उसी समय दरोगा के कुत्ते ने उसके ऊपर हमला करके मार डाला। कॉलोनी वासियों का कहना है कि उस कुत्ते के डर से बच्चे बाहर नहीं निकल पाते। उन लोगों ने एसएसपी से इस आतंक से बचाने की गुहार लगाई।
