संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Fri, 28 Jul 2023 11:40 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। महानगर में यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी बसों का संचालन किया जाता है। ऐसे में यात्री इन बसों में किराया कम व वातानुकूलित होने की वजह से सफर करते हैं। लेकिन अब जल्द ही यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। बुधवार को शासन की अध्यक्षता में हुई प्रबंध समिति की बैठक में किराया बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई है। दरअसल, झांसी समेत यूपी के 14 शहरों में सिटी बसों का संचालन किया जाता है, जहां कमिश्नर की अध्यक्षता में बैठक कर अलग-अलग किराया तय किया जाता था, लेकिन अब शासन ने सभी जगह किमी के हिसाब से समान किराया तय कर दिया है। उधर, परिवहन निगम के प्रभारी आरएम संतोष कुमार के मुताबिक शासन से आदेश मिल गया है, ईटीएम मशीनें अपडेट की जा रही हैं, जल्द ही बढ़ा किराया लागू हो जाएगा।
इतना होगा किराया
किमी पुराना किराया नया किराया
0-3 किमी 11 रुपये 12 रुपये
3-6 किमी 11 रुपये 20 रुपये
6-10 किमी 17 रुपये 25 रुपये
10-14 किमी 22 रुपये 30 रुपये
14-19 किमी 33 रुपये 35 रुपये
19-24 किमी 38 रुपये 40 रुपये
24-30 किमी 43 रुपये 45 रुपये
30-36 किमी 48 रुपये 50 रुपये
36-42 किमी 55 रुपये