अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। झांसी में इन दिनों पारा 45 डिग्री पार कर चुका है। इतनी गर्मी में आदमी को हर पांच मिनट में प्यास सता रही है लेकिन खजूरबाग और नई बस्ती के आसपास रहने वाले करीब दो हजार लोगों को पिछले बीस दिन से पानी ही नसीब नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कभी-कभी आने वाले टैंकर से पानी मिल पाता है। हालात यह हैं कि इतनी बड़ी आबादी के लिए जैसे ही टैंकर पहुंचता है अधिकतम सात मिनट के अंदर 4000 लीटर वाला टैंकर खाली हो जाता है।

गर्मियों में कई मोहल्लों का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है। इस वजह से यहां न बोरिंग से पानी मिल पाता है और न हैंडपंप से। खजूरबाग, मेंहदीबाग और नई बस्ती के आसपास वाले इलाकों में सिर्फ जल संस्थान ही जलापूर्ति का एकमात्र सहारा है। खजूरबाग वार्ड नंबर 8 के गली नंबर तीन के निवासियों का कहना है कि पिछले बीस दिन से पाइप लाइन में खराबी के चलते जलापूर्ति ठप पड़ी है। कई बार जल संस्थान के अफसरों से शिकायत की गई लेकिन, पाइप लाइन की मरम्मत नहीं कराई गई। इस वजह से पूरे इलाके के लोग सिर्फ टैंकर के ही भरोसे हैं। यहां टैंकर भी रोजाना नहीं आता।

000

पिछले बीस-पच्चीस दिन से पूरा मोहल्ला पानी के लिए परेशान है। कई बार जल संस्थान में शिकायत की गई लेकिन, कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। पीने का पानी लाने के लिए भी बहुत दूर जाना पड़ता है।

नीलम तिवारी

पानी न आने से पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। पाइप लाइन खराब है। इसको ठीक कराने को कहा जाता है लेकिन, जल संस्थान ने आज तक ठीक नहीं कराया। टैंकर भेजा जाता है वह काफी दूर खड़ा रहता है। उससे पानी भरने में दिक्कत होती है।

कविता श्रीवास्तव

इतने बड़े मोहल्ले में पानी का सिर्फ एक टैंकर आता है। टैंकर चंद मिनट में खाली हो जाता है। काफी कोशिश करने के बाद टैंकर से पानी मिल पाता है।

रोशनी मिश्रा

काफी कोशिश करने के बाद टैंकर भेजा जाता है। यह टैंकर भी काफी दूर खड़ा रहता है। इससे पानी भरने में महिलाओं को काफी परेशानी होती है। जल संस्थान में कई बार शिकायत की गई लेकिन, अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं जाता।

रमा

0000

मोहल्ले में पाइप लाइन की वजह से परेशानी आ रही है। इसे जल्द ही ठीक कराने को कहा गया है। कुछ दिनोें में यह समस्या दूर करा दी जाएगी।

रमाशंकर बादलीवाल, अधिशासी अभियंता

जल संस्थान

इनसेट

बूंद-बूंद पानी को तरसते लोग…महिलाओं ने थाली बजाकर, जाम लगाकर किया विरोध

क्रासर

गिलास, बाल्टी लेकर पहुंची महिलाओं ने इलाइट चौराहे पर किया प्रदर्शन

झांसी। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत झेल रहे खजूरबाग, नई बस्ती मोहल्ले के लोगों का सब्र सोमवार दोपहर टूट गया। दर्जनों की संख्या मेंं महिलाएं अपने हाथ में गिलास, बाल्टी लेकर इलाइट चौराहा पहुंच गईं और एक दूसरे का हाथ पकड़कर वहां जाम लगा दिया। यहां खूब थाली बजाई। अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की गई। व्यस्त चौराहे पर जाम लगते ही पुलिस पहुंच गई और किसी तरह महिलाओं को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

महिलाओं की भीड़ दोपहर को करीब दो बजे इलाइट चौराहे पर पहुंच गईं थीं। यहां पहुंचते ही उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। महिलाओं का कहना था कि भीषण गर्मी में पानी भी नहीं मिल रहा। उनकी सुबह पानी ढोने के साथ शुरू होती है। पहले मुहल्ले के हैंडपंप से पानी भर लेते थे लेकिन अब वह भी सारे खराब हो गए हैं। लेकिन फिर भी कोई सुनने वाला नहीं है। जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा है।

इनसेट

इन इलाके के लोग भी पानी के लिए परेशान

झांसी के 60 वार्ड में 40 वार्ड में पीने के पानी की सालों से किल्लत चली आ रही है। इनमें बाहर बड़ागांव गेट, सराय, दरीगरान, भांडेरी गेट, सिजारिया कॉलोनी, अलीगोल, कसाई मंडी, तालपुरा, सैंयर गेट, खुशीपुरा, आईटीआई कैंपस के पास, प्रेमनगर, पुरानी पुलिस चौकी, ताज कंपाउंड, सैंयर गेट, चार खंभा, बाहर उन्नाव गेट, ऋषि कुंज विद्यालय के आसपास का इलाका, मास्टर कॉलोनी, पाल कॉलोनी, मद्रासी कॉलोनी, नैनागढ़ समेत अन्य इलाकों में लोग पानी के लिए परेशान रहते हैं। वहीं मुकरयाना के नवनिर्वाचित पार्षद अफरोज आफाक मकरानी ने चार खंभे बिसात खाना, मुकरयाना बड़ी मस्जिद के पास, खटकयाना, नवाब मस्जिद के पास, सत्तर बाबा की मीनार के पास समेत अन्य स्थानों पर पानी की समस्या बताते हुए पानी के टैंकर भिजवाए जाने की मांग की है।

इनसेट

प्यास बुझाने को इतने पानी की जरूरत

एक व्यक्ति को पानी की जरूरत: 135 लीटर प्रति दिन

एक व्यक्ति को जलापूर्ति: 80 लीटर प्रति दिन

जलसंस्थान को पानी की जरूरत: 100 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन)

इतना पानी मिल पाता है- 63 एमएलडी

पानी की कमी- करीब 37 एमएलडी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *