अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की तीसरी मंजिल पर बने रिकॉर्ड रूम में आग लगने से कई अहम रिकॉर्ड जलकर राख हो गए। अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दस्तावेज क्षतिग्रस्त होने का आकलन किया जा रहा है।
सीएमओ कार्यालय के रिकॉर्ड रूम की गैलरी में दोपहर साढ़े तीन बजे धुआं निकलने लगा। इससे चीखपुकार और भगदड़ मच गई। कार्यालय में मौजूद सभी व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। तब तक डीपीएम ऋषिराज, डीसीपीएम प्रशांत वर्मा, पवन नामदेव, रितेश सिंह, लखन, राजू आदि कर्मचारियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और आगे के कमरे में रखीं गई अलमारियों के दस्तावेजों को बाहर निकाला। ऐसे में आग दूसरे कमरों तक नहीं फैल सकी। बताया गया कि रिकॉर्ड रूम में कहीं पर भी बिजली का कनेक्शन नहीं है। यहां एसी का आउटर रखा था। वो काफी गर्म हो गया और उसमें आग लग गई, जो कि फिर कमरे में फैल गई। आग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े कई अहम दस्तावेज रखे हुए थे, जो जल गए। वहीं, सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय का कहना है कि रिकॉर्ड रूप में किसी कारण से आग लग गई। आधे कमरे में आग फैल चुकी थी और काफी दस्तावेज रिकॉर्ड रूम की अलमारियों में रखे थे। अभी
पूरी तरह से नुकसान का पता नहीं चला है I नुकसान का आकलन का काम जारी है। किसी भी व्यक्ति को आग से कोई क्षति नहीं हुई। आग बुझाने के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय, एसआई रामकेश शुक्ला मौजूद रहे।
लू से हो सकती जनहानि, करें बचाव: डीएम
झांसी। जिलाधिकारी ने इन दिनों लोगों को हीट वेव, लू के प्रकोप और गर्म हवा से बचने की सलाह दी है। डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि लू से जनहानि हो सकती है। ऐसे में दोपहर 12 से तीन बजे तक बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। पानी की बर्बादी रोकने की जनमानस से अपील की। कहा कि सार्वजनिक स्थल बाजारों, नगरीय निकायों में अधिक से अधिक प्याऊ लगवाएं। पार्क, निजी आवासों में पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम करने के लिए कहा। लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की भी अपील की। ब्यूरो